राजपुर, 12 फरवरी। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बचवार में बुधवार को दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक ने दूसरे युवक के गर्दन पर किसी बात को लेकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है वह पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास घायल अपनी दुकान में काम कर रहा था, तब पड़ोसी युवक वहां पहुंचा और मामूली बात पर युवक के ऊपर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू युवक के गले और अन्य हिस्सों पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।