बस्तर

ऑटो-बाइक में भिड़ंत, 1 की मौत, 4 घायल मेला देखकर वापस लौटते हादसा
12-Feb-2025 6:43 PM
ऑटो-बाइक में भिड़ंत, 1 की मौत, 4 घायल मेला देखकर वापस लौटते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर/दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के कसोली गाँव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि गुटपाल में चल रहे मेले को देखने के लिए गीदम से एक ऑटो में 10 लोग सवार होकरगए हुए थे, जहाँ से देर शाम ऑटो से वापस घर लौटने के दौरान कसोली के पास एक तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई।

इस घटना में जहाँ ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से 1 का उपचार गीदम में चल रहा है, तो वहीं  2 ग्रामीणों को दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है, जबकि 1 की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया है, वहीं मृतक गीदम क्षेत्र का ही बताया जा रहा है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है।

सुकमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 ग्रामीण घायल

सुकमा जिले के गादीरास इलाके के एटपाल निवासी 50 ग्रामीण रामाराम मेला देखने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। गोलाबेकुर के पास अचानक से मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली  पलट गई। इस घटना में 15 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ एक की हालात नाजुक होने की बात कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news