रायगढ़

किरोड़ीमल नगर में फर्जी मतदान का खुलासा
12-Feb-2025 6:02 PM
किरोड़ीमल नगर में फर्जी मतदान का खुलासा

दो आरोपी हिरासत में, आधार कार्ड में हेराफेरी कर डाल रहे थे वोट, पुलिस कर रही पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 फरवरी। किरोड़ीमल नगर में नगर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कोतरा रोड पुलिस चौकी के सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी आधार कार्ड में नाम बदलकर मतदान कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाने की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में और कौन-कौन शामिल है।

 इस मामले में भाजपा नेता पिंटू सिंह ने आरोप लगाते बताया कि सुबह से किरोड़ीमल नगर के वार्ड नं 1,2,3 बूथ में फर्जी वोटर पकड़ाएं है। जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो कांगे्रस के कुछ  लोगों द्वारा फर्जी वोटर का सपोर्ट किया जा रहा था।

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

जांच अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसी घटनाएं अन्य मतदान केंद्रों पर भी हो सकती हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

जांच में हो सकते हैं और खुलासे

अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और उनकी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news