‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अंबिकापुर, 11 फरवरी। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने गल्र्स कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर शहर की सडक़ों को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 10 साल में शहर के लिए विकास के लिए अच्छा काम किया है।
वोटिंग करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग करें। बेहतर से बेहतर प्रत्याशी को मतदान करें, जो आपकी समस्याओं में आपके साथ खड़े रहें, ऐसे प्रत्याशी को मतदान करें।
उन्होंने कहा -मैंने वार्डों में जाकर देखा तो सडक़ें ठीक हैं। अधिकांश सडक़ें एनएच की हैं, जो खराब हैं। कांग्रेस ने मिल-जुलकर काम किया है।टीएस ने कहा कि कोई भी जीतने के लिए खेल मैदान में उतरता है। यह खेल से बड़ा जिम्मेदारी का क्षेत्र है, लोगों के साथ हम जुडक़र काम कर सकें, इस उद्देश्य को लेकर उनके लिए काम करने महापौर व पार्षद प्रत्याशी जीत कर आए। इस उद्देश्य से हम काम कर रहे हैं। पिछली बार 14-14 निगम में कांग्रेस की सरकार थी। इस बार भी कांग्रेस अच्छा परफॉर्म करेगी, ऐसी उम्मीद है।
सफाई व्यवस्था देखने कई राज्यों से आए आईएएस
नगर निगम की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी रही। यह भाजपा को नहीं दिखा। दूसरे देशों व भारत के कई राज्यों से आईएएस समेत अन्य लोग सफाई व्यवस्था देखने आए। उन्होंने तो खामियां नहीं निकाली। खेल मैदान, वालीबॉल, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स समेत कई बड़े काम हमनें किए।
सडक़ ों को लेकर कहा कि कहीं-कहीं सडक़ें खराब हैं। आज रामानुजगंज की सडक़ की कितनी खराब है, यह आप देख सकते हैं।
कांग्रेस सरकार में अंबिकापुर निगम को कम फंड मिलने के सवाल पर कहा कि हो सकता है कि कम मिला हो। यदि और फंड मिलता तो और अच्छे काम करते।