धमतरी

कुरुद में 2 बजे तक 63 फीसदी मतदान
11-Feb-2025 9:00 PM
कुरुद में 2 बजे तक 63 फीसदी मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 11 फरवरी। अगले पाँच साल के लिए नगर सरकार चुनने उत्साह के साथ मतदाताओं ने वोट डाला। नगर की राजनीतिक फिजा से भलीभांति वाकिफ हो चुके लोगों ने अंतिम क्षणों तक किसी को भनक नहीं लगने दी कि अगली सरकार किसकी बन रही है।

विधायक अजय चन्द्राकर ने परिवार संग एवं भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति चन्द्राकर ने अकेले और कांग्रेस उम्मीदवार तपन चन्द्राकर ने पत्नी संग अपने मताधिकार का उपयोग किया।  दोपहर दो बजे तक यहां 63 फीसदी मतदान हो चुका है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। इसके लिए कुरुद नगर पंचायत में 17 पोलिंग बूथ बनाया गया है।

 4 घंटे के भीतर अधिकांश बूथ में 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था। एक ही वोटिंग मशीन में अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान करने का प्रावधान होने से लोगों को वोट डालने में थोड़ी परेशानी हुई। पीठासीन अधिकारियों द्वारा समझाईश देने के बाद फिर से एक के बाद एक बटन दबाने के बाद ही बीफ की आवाज आई। इसके चलते मतदान में अधिक समय लगा।

आरओ महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दोपहर दो बजे तक यहां 63 फीसदी मतदान हो चुका है। अभी भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है। पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था के चलते नगर के सभी 15 वार्डों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। निर्वाचन आयोग ने भी पोलिंग बूथ में अच्छी व्यवस्था बनाई है।

ज्ञात हो कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु 4 और पार्षद पद के लिए 35 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11255 मतदाताओं को वोट डालकर करना है।

वार्ड क्रमांक 5 में अपने परिवार के साथ वोट डालकर निकले विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि धमतरी जिले के पूरे छ: नगरीय निकाय में भाजपा जीत रही है। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए विकास के लिए अपने पसंद की सरकार चुनने की बात कही।

भाजपा प्रत्याशी ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि इस बार नगर की जनता ने बदलाव और विकास के लिए मत डाला है। वोटों की ताकत से मतदाता अराजकता को हराने घर से निकला है।

जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चन्द्राकर ने कहा कि नगरवासी मेरी पांच साल की सेवा का फल मुझे देंगे। विरोधी खेमे ने दो दिनों में जमकर मैनेजमेंट किया लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में ही जाएगा।

इसी तरह आप प्रत्याशी विनोद सचदेव, निर्दलीय योगेश गुरुजी सहित सभी पार्षद उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत का दावा किया है।

अब यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि किसका दावा सही था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news