जशपुर

मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
11-Feb-2025 4:01 PM
मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जशपुरनगर, 11 फरवरी। नगरपालिका जशपुर सहित नगर पंचायत पत्थलगांव, कोतबा, कुनकुरी और बगीचा में मंगलवार को  पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। मतदान करने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है। लोग लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। प्रशासन ने भी सभी मतदान केंद्रो में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हुए हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किया गया है।
   
लोकतंत्र की इस पर्व में नए मतदाता से लेकर वयोवृद्ध मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया है। मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग व किसी कारणवश चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्हें केंद्रों तक लाने के लिए भी वाहन का भी इंतजाम किया गया है। मतदान केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था, रैंप, छायादार विश्राम की व्यवस्था सहित आपात कालीन स्थिति के लिए प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एनएसएस, स्काउट गाइड के युवा वालिंटियर मतदाताओं का हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। 

ईशिका और प्रियांशी ने पहली बार किया मतदान

मतदान केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली बार मतदान करने आई इशिका सिंह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया की मतदान करना हम सभी का अधिकार है। मैंने पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाई है। इसी तरह शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही प्रियांशी यादव ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। 

85 वर्षीय शिवनंदन ने बीमारी के बावजूद किया मतदान 
 
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 85 वर्षीय शिवनंदन प्रसाद सिन्हा वोट करने आए। उनमें मतदान करने को लेकर काफी उत्साह था। वे बीमारी के कारण चलने-फिरने में अक्षम थे। उन्हें मतदान केंद्र युवा वालिंटियर्स के द्वारा मतदान केंद्र में व्हीलचेयर से ले जाया गया। जहां उन्होंने मतदान किया और सभी को मतदान करने का संदेश देते हुए कहा कि मैंने अपना वोट दे दिया है। अब आप सभी की बारी है की अपना मतदान देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

सेना मेडल प्राप्त अरूण ने युवाओं को मतदान करने का दिया संदेश

सेना मेडल से सम्मानित भूतपूर्व सेनानी 81 वर्षीय अरूण कुमार ने भी लोकतंत्र की इस पर्व में अपना मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। वे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शांभा सेक्टर में पोस्टेड थे। उन्होंने दुश्मन देश को अपनी वीरता का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि पहले वे सीमा पर दुश्मनों से देश की रक्षा में अपनी भूमिका निभाई, अब लोकतंत्र का सिपाही बनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान कर आया हूं। उन्होंने युवाओं को मतदान के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संदेश भी दिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news