दुर्ग

एमपी की 2 लाख की मदिरा जब्त, एक बंदी
11-Feb-2025 3:42 PM
एमपी की 2 लाख की मदिरा जब्त, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 फरवरी। आबकारी विभाग दुर्ग ने एम.पी. की 2 लाख की मदिरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। नगर निगम एवं पंचायत चुनावों में अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग दुर्ग की कार्रवाई है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी जी.के. भगत व सहायक आयुक्त आबकारी सी. आर. साहू के मार्गदर्शन में 7 फरवरी को आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण के अतंर्गत ग्राम मटंग-मानिकचौरी मार्ग थाना उतई में दोपहर गश्त के दौरान अवैध शराब के परिवहन एवं धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई कर आरोपी पुकेश्वर खरे उर्फ नानू के कब्जे से 31 पेटियों में भरी गोवा स्पेशल पाव फॉर सेल इन एम.पी. ओनली मदिरा, जिसका मूल्य 2,01,500 रुपये है तथा एक स्विफ्ट कार सीजी 08 एएन 7948, जिसका मूल्य लगभग 5 लाख, कुल कीमत लगभग 7,01,500 रुपये जब्त किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर अरविन्द साहू आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा विवेचना में लिया जाकर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news