रायगढ़

रायगढ़ में 117 हाथी जंगलों में घूम रहे, फसलों को नुकसान
11-Feb-2025 3:38 PM
रायगढ़ में 117 हाथी जंगलों में घूम रहे, फसलों को नुकसान

वन विभाग व हाथी मित्र दल कर रहा निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 फरवरी।  रायगढ़ जिले में जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 117 हाथी अलग-अलग रेंज में मौजूद हैं। हाथियों ने बीती रात 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के जंगलो में एक बार फिर से जंगली हाथियों के संख्या में इजाफा हुआ है। इन दिनों रायगढ़ जिले में लैलूंगा रेंज के तिलाईदरहा में सर्वाधिक 39 हाथी, छाल रेंज के बोजिया में 28, भैसगढ़ी में 18, कापू के कुमरता में 09, कांटाझरिया में 07 के अलावा अलग-अलग रेंज के अलग-अलग बीट में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में 40 नर हाथी, 55 मादा के अलावा 22 हाथी के बच्चे शामिल है।

बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें ओंगना में 01, दर्रीडीह में 02, मेढरमार में 04, कटाईपाली में 03 के अलावा कुंजारा में 01 किसान के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान के आंकलन करने में जुट गई है।

वन विभाग की टीम के साथ-साथ हाथी मित्र दल के सदस्य दिन व रात के समय भी पूरी तरह मुस्तैद होकर हाथियों के दल पर नजर बनाये हुए है। साथ ही हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाने रखने की अपील की जाती है। ताकि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news