‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत बचेली पालिका के लिए 11 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा। जिसके लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा चुकी है। इस चुनाव में मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए अध्यक्ष और पार्षद के लिए एक साथ मतदान करेंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि बचेली में होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इसके लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बचेली पालिका के अंतर्गत कुल 13025 मतदाता है। जिसमें 6261 पुरुष व 6764 महिला मतदाताओं की संख्या है। बचेली में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। वही इसके अलावा बचेली के 18 वार्डो में से वार्ड क्रमांक 16 गोपाल कृष्ण गोखले वार्ड में सर्वाधिक 1323 मतदाता है। वही नेहरू वार्ड क्रमांक 18 में सबसे कम 166 मतदाता है।
अध्यक्ष के 5 और पार्षदों के 50 उम्मीदवार
नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए तीनों प्रमुख पार्टियों के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल पांच मैदान में है। वही नगर पालिका बचेली के अंतर्गत 18 वार्डों के लिए 50 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इसमें 5 निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार भी है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चुनाव का समय है।
एनएमडीसी क्षेत्र के वार्डों में कम होता है मतदान
बचेली पालिका के कई वार्ड एनएमडीसी की आवासीय कॉलोनी के अंतर्गत आते हैं। हर चुनाव में यह देखा गया है कि इन क्षेत्रों के वार्डों में मतदान प्रतिशत कम ही रहता है। जबकि एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान के दिन अवकाश दिया जाता है। इसके पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव व उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। एनएमडीसी के मंगल भवन में 15 को मतगणना होगी।