‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतका के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना बांसकोट चौकी क्षेत्र के ग्राम मारंगपुरी की है। मृतका के भाई जगदीश मरकाम निवासी खरगांव ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूर्णिमा नेताम की शादी 2015 में मारंगपुरी गांव के गुरूप्रसाद नेताम से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए और पूरा परिवार साथ में रहता था।
9 फरवरी की रात, परिवार और रिश्तेदारों ने गांव में लगे मड़ई मेले का आनंद लिया और रात का भोजन करने के बाद सभी सो गए। रात करीब 12 बजे, शराब के नशे में धुत गुरूप्रसाद नेताम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरुण नेताम के निर्देश पर जांच शुरू की गई। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे 10 फरवरी को दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस हत्या से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।