‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। जिला में छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया, जिसके लिए 2525 परीक्षार्थी दर्ज थे।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव के 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 2525 में से 1783 ने उपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा दिया, जबकि 742 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 2525 में 1762 उपस्थित व 763 अनुपस्थित रहे। इस तरह प्रथम पाली में 70.61 फीसदी उपस्थित और द्वितीय पाली में 69.78 फीसदी उपस्थित रहे।
जिला से दो दृष्टिबाधित परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए, उनके लिए कोण्डागांव के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल तहसीलपारा में फैसिलिटेटर उपलब्ध कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा के पारदर्शी संचालन के लिए कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।