‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 फरवरी। कोतवाली, रुद्री व चौकी बिरेझर पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करते 4 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से 117 पाव शराब, बाइक जब्त किया। इसकी कीमत 69 हजार रुपए है। तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि बिलाई माता मंदिर स्थित गौशाला मैदान के पास कमल को पकड़ा। उसके पास से 30 पाव शराब जब्त हुआ, जिसकी कीमत 2700 रुपए है। उसके पास से बाइक भी जब्त हुई। शराब व बाइक की कीमत 40 हजार रुपए है। रुद्री थाना प्रभारी अमित कुमार बघेल ने बताया कि भठगांव से बेन्द्रा नवागांव पहुंच मार्ग नर्सरी के पास 2 व्यक्ति को पकड़ा। दोनों ने नाम दीपक, तेजुराम बताया। दोनों तस्करों से 70 पाव शराब व बाइक जब्त हुई। चौकी बिरेझर पुलिस ने 17 पाव शराब के साथ कोमल जांगड़े (48) कोड़ापार को पकड़ा। उसके पास से बिक्री रकम 180 रुपए भी जब्त हुआ। धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।