‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 फरवरी। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने चुनाव प्रचार थमने के बाद सोमवार को घर-घर जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। विधायक श्री साहू ने वार्ड क्रमांक 16,15,14 सहित गंज रोड, सदर रोड का भी भ्रमण कर मतदाताओं से रूबरू हुए।
नगर के सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।इस दौरान वार्ड क्रमांक 16 के भाजपा प्रत्याशी निर्मला धीरज साहू एवं वार्ड क्रमांक 17 के भाजपा प्रत्याशी सचिन सचदेव,नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू,चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,रतन साहू,रेशम सिंह हुंदल,चैनु साहू,कमलनरायण साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।