‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। रविवार देर रात राजीव नगर वार्ड के भावना नगर इलाके में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी और समर्थकों के बीच जमकर बवाल, हाथापाई की खबर है। मामले की खमारडीह थाने में शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष कल रात वार्ड के जुग्गी इलाकों में साड़ी, शराब, पैसा बांटने निकले हुए थे। इसी दौरान एक-दूसरे का पीछा करते दोनों पक्ष भावना नगर में भिड़ गए। भाजपा के लोगों की शिकायत है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी गाडिय़ों को घेरकर अपने गाड़ी में लोड साड़ी, शराब डालनेका प्रयास कर रहे थे। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई।