‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी कांग्रेस ने अपने निष्कासित बागी प्रत्याशियों के मान मनौव्वल का अंतिम प्रयास किया है। कल होने वाले मतदान से पहले सोमवार को जनसंपर्क का अंतिम दिन था। और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन बागियों से संपर्क किया । राजधानी जिले के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे चर्चा की। और महापौर के लिए दीप्ति प्रमोद दुबे का समर्थन करने कहा।
पार्टी ने तीन दिन पहले ही 31 नेताओं को निष्कासित किया था। इनमें से अधिकांश या तो स्वयं बागी लड़ रहे या पत्नियों को लड़ा रहे हैं। वार्डों में इनकी मजबूत स्थिति और कांग्रेस के होने वाले नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद संगठन ने इनसे बातचीत की पहल कि है। बता दें कि शहर के कम से कम 12-15 वार्ड में कांग्रेस और भाजपा के बागी जीतने या दोनों दलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की स्थिति में है।