महासमुंद, 10 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, महासमुन्द में प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के मार्गदर्शन में स्नातक तृतीय वर्ष की नियमित /अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व/ पूरक विद्यार्थियों की रसायनशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के समस्त नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व/ पूरक छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 फरवरी को बैच के अनुसार आयोजित की जावेगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 08 से 12 बजे तक विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।