महासमुंद, 10 फरवरी। बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम बोडरीदादर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे की मौत पर एक महिला को जिम्मेदार बताते हुए लोहे के रॉड से उसके साथ मारपीट करने की है. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर ली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोडरीदादर की सुकमत बाई बरिहा (60) पति कृष्णा बरिहा का गांव के बल्लाराम बरिहा के परिवार के साथ पुराना विवाद चल रहा है,. जिसके कारण सुकमत के परिवार के लोगों का बल्लाराम के घर में आना जाना नहीं है।
बीते 5 फरवरी को रात्रि 8 बजे जब सुकमत अपने पति और नाती को खाना दे रही थी. उसी समय बल्लाराम बरिहा उसके घर आया और बोलने लगा कि तुम्हारे कारण ही मेरी पत्नी की 1 माह पूर्व मृत्यु हो गई और 15 दिन पूर्व मेरे नाती की मृत्यु हो गई है। इसके बाद बल्लाराम गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की राड से सुकमत के सिर में मारा। सुकमत का पति जब उसे छुड़वाने आया तो राड से उसके पति को पीठ में मारने लगा. सुकमत चिल्लाई तो उसका लडक़ा सतवन बरिहा आया।
तभी बल्लाराम बरिहा गालियां देते हुये घर से भाग निकला। मारपीट से सुकमत के सिर में तथा उसके पति को पीठ में चोंटें आई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।