नवापारा राजिम, 10 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के लिए इस बार नया स्थल चयन किया गया है। उक्त क्षेत्र में मीना बाजार सहित अन्य दुकान लगाने की जिम्मेदारी निजी ठेकेदार को दी गई है,जिससे छोटे व्यापारियों को दुकान लगाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश साहू ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाएं जुटाने, मुख्य मंच, दुकानें, विभागीय स्टाल और मीना बाजार लगाने टेंडर के द्वारा ठेकेदार को दिया गया। जिसके तहत छोटे दुकानदारों को शुल्क अधिक पड़ रहा है।
उन्होंने छोटे दुकानदारों को राहत देने शुल्क में मुक्त करते हुए, दुकान लगाने उचित जगह मुहय्या कराने की मांग शासन एवं मेला अधिकारियों को की है।