आखिरी दिन भाजपा, सीपीआई व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी झोंकी ताकत
बचेली, 10 फरवरी। नगर पालिका चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले बचेली व किरंदुल में प्रचार-प्रसार का शोर थम गया। रविवार शाम 5 बजे से आचार संहिता के तहत सभी तरह के प्रचार गतिविधियों पर रोक लग गई। चुनाव आयेाग के निर्देशानुसार अब कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक सभाएं नहीं कर सकेंगे।
प्रचार के अंतिम दिन कंाग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष प्रत्याशी पूजा साव व वार्डों के उम्मीदवारों के लिए शक्ति प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक देवती कर्मा बचेली पहुंचकर घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वही भाजपा प्रत्याशी राजू जायसवाल, सीपीआई प्रत्याशी नरेन्द्र सोनी, दो निर्दलीय उम्मीदवार सज्जनराम दीवान व लक्ष्मण ने भी अंतिम दिन ताकत झोंकते मतदाताओं से सीधा संवाद कर समर्थन मांगा।