गरियाबंद

नवापारा में भी दिल्ली जैसा कमल खिलाना है-चन्द्रशेखर साहू
09-Feb-2025 10:00 PM
नवापारा में भी दिल्ली जैसा कमल खिलाना है-चन्द्रशेखर साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 फरवरी। वार्ड क्रं 16 सोमवारी बाजार वार्ड भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी निर्मला साहू का वार्ड में सघन जनसंपर्क जारी है। शनिवार को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने वार्ड में पहुंचकर वार्ड वासियों के बीच बैठकर चर्चा की उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए दिल्ली वासियों ने जिस प्रकार पूर्ण बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाई है,नवापारा नगर एवं वार्ड में भी भाजपा पर विश्वास करते हुए भाजपा प्रत्याशी निर्मला साहू एवं नगर पालिका अध्य्क्ष प्रत्याशी ओमकुमारी साहू को वोट देने की अपील की।

उन्होंने भाजपा सरकार के विभिन्न जनहित योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि घोषणा पत्र के अनुरूप सारे विकास कार्य कराएं जाएंगे।चाहे वह आवास के लिए आवेदन में सलरीकारण हो,पट्टे स्वामित्व हो,पेयजल,नाली, बिजली,जैसे मूलभूत सुविधाएं भी प्राथमिकता में रहेगी।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी निर्मला साहू,श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन,मिश्रीलाल साहू,कमल नारायण साहू,मनीष देवांगन, रतनलाल साहू,श्याम यादव,भागवत देवांगन,राकेश साहू,धीरज साहू,चैनू साहू,ईश्वरी देवांगन,पंकज देवांगन,मधु साहू,पद्मनी साहू,गोमती साहू,ममता साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news