रायपुर

एनसीआरटी ने सिखाए बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र सेट करने के तरीके
09-Feb-2025 9:37 PM
एनसीआरटी ने सिखाए बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र सेट करने के तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के तहत एनसीईआरटी परख नई दिल्ली के निर्देशानुसार होलिस्टिक प्रोगेस कार्ड (एचपीसी) प्रश्न पत्र टेम्पलेट (क्यूपीटी) का मानकीकरण पर पांच दिवसीय वर्कशाप ट्रेनिंग. आयोजित की गई। एनसीईआरटी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इंन्द्राणी भादुरी और उनके3 रिसोर्स परसन ने प्रशिक्षण दिया । रायपुर से  डॉ राजेश चांदनी प्राचार्य   तिल्दा  मिताजंलि मोहती व्याख्याता आरंग ने एचपीसीए, डॉ माधुरी बोरकर व्याख्याता कोलर अभनपुर, रायपुर डॉ रितु श्रीवास्तव व्याख्याता   ने क्यूपीटी के लिए जिले से मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ माधुरी बोरकर एवं डॉक्टर रितु श्रीवास्तव ने एनसीआरटी से आए हुए एक्सपर्ट के साथ मिलकर प्रश्न पत्र योजना कैसे बनाया जाता है उसके कौन-कौन से साथ स्टेप्स हैं ब्लूप्रिंट निर्माण की प्रक्रिया,प्रश्न पत्र की वैधता विश्वसनीय और प्रयोगिकता पर प्रशिक्षण लिया। इस कार्यशाला के पूर्व रायपुर जिले से यह दोनों शिक्षक नई एनसीईआरटी नई दिल्ली परख में जाकर भी क्वेश्चन पेपर टेंप्लेट पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।  बच्चों के विकास के समस्त पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करना है। इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी  जिले से 2-2 शिक्षक  मास्टर ट्रेनर्स नये शिक्षा सत्र में अपने-अपने जिले में  प्राचार्यों, व्याख्याताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । प्रोफेसर इंन्द्राणी भादुरी ने  समतुल्यता की आवश्यकता एवं डिजिटल अधिगम की अनिवार्यता पर विस्तार से प्रकाश डाला  माध्यमिक शिक्षा मंडल की  अध्यक्ष श्रीमती रेनू पिल्लई ने सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर कक्षा शिक्षण में सुधार, आंकलन एवं मूल्यांकन के परस्पर संबंध पर दिशा निर्देश दिया  ।

मंडल सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने कहा कि  होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन के मूल्यांकन का एक नया तरीका है । होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड  के  माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन किया जायेगा ।

उपसचिव जे0के0अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थी को  पूर्णरूप से एकाग्रचित होकर अधिगम की सलाह दी। नकारात्मक सोच को त्यागकर अपने प्रभाव क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने का सुझाव दिये। एनईपी के नोडल डॉ.प्रदीप कुमार साहू ने संचालन किया ।

प्रशिक्षण सहकार्यशाला में सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती मनीषि सिंह, श्रीमती शिवा सोमवंशी, चन्द्रप्रभा राहगडाले, अंशुमन कसेर, सिरीज पाल सहित मण्डल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news