‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। कन्याकुमारी में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने प्रधानमन्त्री और देश के सभी मुख्य मंत्री को 17 सूत्रीय मांगपत्र भेजा है। इनेंं 65 वर्ष उम्र से अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि, रेल में छूट की सुविधा पुन: बहाल करने, मेडिकल भत्ता देने, छग- मप्र से धारा 49 को विलोपित करने की मांगे भी शामिल है।
दो दिन तक चले सम्मेलन में चिंतन- मनन- मंथन के बाद 17 बिंदुओं की मांग पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव बताया है कि इस सम्मेलन में पेंशनर्स महासंघ की देश में सबसे अधिक आजीवन सदस्यता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की सराहना की गई और देश में जिले में सर्वाधिक सदस्य बनाने के लिए जिला दुर्ग के अध्यक्ष बी के वर्मा और नक्सल क्षेत्र बस्तर संभाग में संगठन सभी जिलों में संगठन के कार्य विस्तार में योगदान तथा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सोशल मीडिया में संगठन क्रियाकलापों का उन्नत प्रचार प्रसार के लिए बस्तर संभाग के अध्यक्ष आर एन ताटी को मंच में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में दुर्ग के बी के वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बस्तर संभाग जगदलपुर से आर एन ताटी को राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त कर महत्वपूर्ण दायित्व देकर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया गया।