‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 9 फरवरी। नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी शिवांश जैन वार्ड क्रमांक 10 में अपने बीते कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। उनके घोषणा पत्र में वार्ड के सडक़ निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं और खेल मैदान जैसी बुनियादी जरूरतों पर जोर दिया गया है। उनके समर्थकों का दावा है कि शिवांश जैन अच्छे नेता हैं और जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।
वहीं भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बबलू डे अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर मैदान में हैं। वे वार्ड में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी रणनीति भी घर-घर संपर्क और रैलियों के माध्यम से जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने की है।