दुर्ग, 9 फरवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ मिलकर वार्ड 15, 16 (सिकोला बस्ती), वार्ड 17, 18 (औद्योगिक नगर), वार्ड 20 (शहीद भगत सिंह), वार्ड 30 (तमेरपारा), वार्ड 36 (गंजपारा), और वार्ड 42 (कसारीडीह) में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की और बदलाव की जरूरत पर जोर दिया।
अरुण वोरा ने महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ मिलकर 45-50 वार्डों में जनसंपर्क किया है, और यह अभियान लगातार जारी है। जनसंपर्क अभियान में पीसीसी महामंत्री राजेंद्र साहू, दीपक दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, महिप सिंह भुवाल, परमजीत सिंह भुई, पप्पू श्रीवास्तव, नीलू सिंह, आसिफ अली समेत कांग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ता और सभी वार्डों के प्रत्याशी उपस्थित रहे।