‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 फरवरी। आज रात 12 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी में जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए। वे हेलीकॉप्टर से धमतरी पहुंचे। अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। फिर म्युनिसिपल स्कूल चौक पहुंचे। जहां से उनकी जन आशीर्वाद रैली शुरू हुआ।
रत्नाबांधा चौक, लाल बगीचा चौक, पीडी कंपनी के सामने, अमर टॉकीज के सामने, घड़ी चौक, शनि मंदिर, बालक चौक, गोल बाजार, मठ मंदिर चौक, चमेली चौक, सदर बाजार, बमलाई पारा चौक, साहू बाड़ा, रामबाग में विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली पर पुष्प वर्षा की गई।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा समेत कई नेता सवार थे। वहीं पीछे-पीछे दूसरी गाडिय़ों में शहर के सभी 40 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशी बैठे थे। मुख्यमंत्री ने हाथ जोडक़र मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। रैली के दौरान भाजपाइयों ने खूब शक्ति प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। प्रशासनिक अफसरों की भी नजर रही। चुनाव आयोग ने भी अपनी नजर बनाई थी।
रात 12 बजे थमेगा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार
धमतरी नगर निगम सहित सभी छह नगरीय निकायों में नगर सरकार चुनने 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्यासी 9 फरवरी को रात 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है, परंतु वे मतदान के एक दिन पहले 10 फरवरी को और मतदान के दिन 11 फऱवरी को कोई सार्वजनिक सभा नहीं बुला सकेंगे । इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी निर्देश दिए गए है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को 9 फरवरी की रात 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10 बजे से 12 बजे के बीच होने वाले चुनाव प्रचार की अनुमति देते समय राज्य निर्वाचन आयोग के सभी प्रावधानों का ध्यान रखने के निर्देश दिए है । मतदान के ठीक एक दिन पूर्व और मतदान दिवस को सार्वजनिक तौर पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इन दोनों दिन सार्वजनिक सभाएं, जुलूस, नुक्कड़ सभाएं, लाउडस्पीकर का उपयोग इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
निर्वाचन क्षेत्रों में 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में 11 फरवरी को नगरीय निकायों का चुनाव होगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी सोमवार को धमतरी और मगरलोड जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 20 फरवरी गुरुवार को जनपद पंचायत कुरूद और तीसरे चरण में 23 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र नगरी में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने जिले के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों में शासकीय कार्यालयों और संस्थानों के लिए सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया है। 23 फरवरी को रविवार होने के कारण अवकाश की अतिरिक्त घोषणा की आवश्यकता नहीं है।
मतदाता एक नजर में निकाय- वार्ड- मतदाता
ननि धमतरी- 40- 73033
नपं आमदी- 15- 5756
नपं कुरूद- 15- 11255
नपं मगरलोड- 15- 4947
नपं भखारा- 15- 6444
नपं नगरी- 15- 9922
योग- 115- 111357