‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा आई.आई.सी. के तहत लेक्चर ऑन डिजाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन का आयोजन करुणा दुबे, प्राचार्य एवं संरक्षक आईईसी, डॉ. रीता पांडेय प्रेसिडेंट, डॉ. अजय कुमार देवांगन संयोजक आईईसी के संयोजन में 7 फरवरी को किया डिजाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन के अवसर पर कंप्यूटर विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें बी सी ए ,पीजीडीसीए, डीसीए, के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम आई आई सी के अंतर्गत सेकंड क्वार्टर के पूर्व नियोजित कार्यकर्म के रूप में मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे के द्वारा डिजाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन के बारे में संछिप्त में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार देवांगन ने डिजाइन थिंकिंग क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिजाइन का उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने न्यू टेक्नोलॉजी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्राध्यापक पूजा यादव के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को आईआईसी के क्वार्टरली एक्टिविटीज के अंतर्गत कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रीता पांडेय, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार देवांगन, कंप्यूटर प्रध्यापक पूजा यादव , योगेश साहू, कुंदन देवांगन एवं परिचारक चमन साहू ,एवं छात्र-छात्राओ में दीपसिखा, अर्जुन, बिंदु,विजयकीर्ति गायकवाड, पल्लवी सिन्हा, डालेश घमफोरिया, यामिनी, शिवानी, हिमांशु, संतोष साहू, ईश्वर साहू, घनेंद्र, प्रीति साहु आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में टीकम साहू के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।