राजनांदगांव

नांदगांव: 19 बागी नेता भाजपा से निष्कासित
09-Feb-2025 3:50 PM
नांदगांव: 19 बागी नेता भाजपा से निष्कासित

भंसाली समेत 7 निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडऩे वाले कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जिले से 19 बागी नेता को भाजपा से निष्कासित और 7 को निलंबित किया गया है।

 राजनांदगांव शहर से राजू टंडन, सरला मेश्राम, विनोद रजक, मोनिका रजक, प्रकाश साहू, जमुना साहू, डोमेश्वरी यादव, उषा द्विवेदी, विद्या उपाध्याय, अंजनी सिन्हा, चित्रा महिलांगे, रामूलाल सोनकर, लक्ष्मीनाथ सोनकर, पेशरुराम निषाद को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह से नगर पालिका डोंगरगढ़ से मुकेश रामटेके, राकेश वैष्णव, प्रीति चमन समुन्दे, अमित छाबड़ा, गगन लारोकर सभी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

नगर पंचायत डोंगरगांव में सिद्धीक बडग़ुजर, अक्षय जैन,  राकेश देवांगन, विकास गुप्ता, जितेंद्र सोनकर को भी पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है ।
इसी तरह से पार्टी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वाले नेता को पार्टी से निलंबित किया गया है ।  जिसमें से प्रमुख रूप से बालचंद भंसाली, शशि बघेल, संतोष मेश्राम,  सुंदर भोला रजक, शैलेंद्र यादव, धीरज द्विवेदी, दीपक सिन्हा शामिल  हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि पार्टी अनुशासन के मामले में जरा सी भी अनुशासनहीनता  बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के खिलाफ  कार्य करने वाला व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी नेता हो, अगर पार्टी विरोध में कार्य करेगा तो उसे निलंबित किया जाएगा और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news