राजनांदगांव

आपका हर एक वोट शहर के उज्जवल भविष्य का करेगा निर्माण- मधुसूदन
09-Feb-2025 3:26 PM
आपका हर एक वोट शहर के उज्जवल भविष्य का करेगा निर्माण- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव अपने प्रचार के आखिरी दौर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वह लोगों से स्नेहपूर्वक मुलाकात कर उन्हें कमल फूल छाप का बटन दबाने का आग्रह कर रहे हैं। उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन हासिल होते स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।  मजदूर क्षेत्र के लोग जहां उन्हें अपना बड़ा भाई व संरक्षक मानते हैं। वहीं युवाओं की वह पहली पसंद बन रहे हैं।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने अपने जनसंपर्क के दौरान हो रही सभाओं में शहर विकास को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा करते कहा कि यह शहर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में अनेक विशेषताओं के लिए पहचाना जाता है। कला, क्रीड़ा  व साहित्य के क्षेत्र में शहर की विख्यात पहचान रही है। साहित्य मनीषी पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी से लेकर पं. बल्देव प्रसाद मिश्र, गजानंद माधव मुक्तिबोध की स्मृति आज भी क्षेत्रवासियों के लिए अमिट छाप है। 

श्री यादव ने कहा कि कभी शहर को छत्तीसगढ़ का पेरिस कहा जाता था, इसे फिर उसकी गौरवशाली पहचान दिलानी होगी। श्री यादव ने  कहा कि उन्हें शहर का इतिहास संजोने व फिर से शहर को आधुनिक शहर बनाकर उसकी महत्वाकांक्षाओ को पूरा करने की फिक्र है। आपका कमल फूल को दिया गया हर एक वोट शहर के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा।

श्री यादव वार्ड नं. 37 महावीर वार्ड सदर बाजार, आजाद चौक, गंज लाइन, वार्ड नं.  34 कन्हारपुरी वार्ड, वार्ड नं.  21 रेवाडीह वार्ड, वार्ड नं.  02 महात्मा बुद्ध वार्ड बजरंगपुर नवागांव में जनसम्पर्क कर कमल फूल के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जैनम बैद,  रेवती साहू, बीना ध्रुव,  सावन वर्मा, अजीत जैन, मधु बैद सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news