राजनांदगांव

अफसर बनने कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों ने दिलाई परीक्षा
09-Feb-2025 3:24 PM
अफसर बनने कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों ने दिलाई परीक्षा

पहली पाली की परीक्षा बाद किसी के चेहरे पर दिखी मुस्कान तो किसी के चेहरे पर मायूसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
अफसर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच  राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा दिया। उक्त परीक्षा दो पालियों में संचालित हुई। 

प्रथम पाली की परीक्षा दिलाकर निकले अभ्यर्थियों में किसी के चेहरे में मीठी मुस्कान दिखाई दी तो कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे पर मायूसी नजर आई। हालांकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा उक्त परीक्षा को दो पालियों में संचालित किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित कराई गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित होगी। 

परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 हजार 346 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसकी तैयारी पूर्व में परीक्षा केंद्रों में की गई थी। जिला मुख्यालय में उक्त परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं।  परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व जिम्मेदार अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का फरमान जारी किया था। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी एवं परीक्षार्थी को मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटोयुक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ ही प्रवेश दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 6 हजार 346 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।
इधर, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पूर्व में ही परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का पालन करने के निर्देश संबंधितों को दिए थे।  जिसमें पर्यवेक्षकों से कहा था कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे। जिससे दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से हो सके। परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news