‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 फरवरी। नगर पालिका चुनाव से पहले महासमुंद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार कंबल जब्त किए हैं। ये कंबल हरियाणा के पानीपत से एक ट्रक में लाए गए थे, जिनकी कीमत लगभग पौने 2 लाख रुपए बताई गई है।
घटना शनिवार की दोपहर की है, जब नयापारा के स्थानीय लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि एक राजस्थान नंबर के ट्रक में बड़ी मात्रा में कंबल लाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कंबल समेत कोतवाली ले आई।
पूछताछ में ट्रक में सामान ले जा रहे मोहम्मद शहजाद ने बताया कि ये कंबल फेरी लगाकर बेचने के लिए मंगाए गए हैं। हालांकि, नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये कंबल किसी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को बांटने के लिए तो नहीं मंगाए गए हैं। पुलिस ट्रक चालक से भी विस्तृत पूछताछ कर रही है।