बीजापुर

दिल की बीमारी से पीडि़त संध्या का सफल आपरेशन, चिरायु दल को मिली सफलता
09-Feb-2025 2:51 PM
दिल की बीमारी से पीडि़त संध्या का सफल आपरेशन, चिरायु दल को मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 9 फरवरी।
बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में चिरायु दल बच्चों की जन्मजात  बीमारी के लिए वरदान साबित हो रही है। गेर्रागुडा की संध्या मोलचेटला की दिल की बीमारी का सफल ऑपरेशन हुआ हैं।

जिले में संचालित सरकारी योजनाओं में शामिल चिरायु योजना का लाभ लोगों को मिल रहा हैं। सात फरवरी को सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी के निर्देश पर बीएमओ डॉ. चलापति राव एवं चिरायु दल प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर की टीम ने 11 वर्षीय संध्या मोलचेटला का हृदय रोग का मुफ्त में इलाज कराया है।

गेर्रागुडा बच्ची के पिता विनय ने बताया कि उनकी बिटिया जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त थी, लेकिन वे गरीब होने की वज़ह से इलाज करने में सक्षम नहीं थे। चिरायु दल से उन्हें मदद मिली।

स्कूल में आई डॉक्टरों की टीम ने उसे चिन्हांकित कर सत्य साईं अस्पताल रायपुर में सफल ऑपरेशन कराया है, वहीं मीनूर के नागराज मट्टी पिता बदरैया भी जन्मजात से कटे होंठ एवं तालू कटे से ग्रसित थे, इन्हें भी रायपुर के मेडीशाइन अस्पताल में सफलता पूर्वक ऑपरेशन कराया गया हैं।

डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि भोपालपटनम ब्लॉक में चिरायु दल के द्वारा प्रतिदिन स्कूल आश्रम पोटाकेबिन एवं आंगनवाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है। इस स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें उच्च स्तरीय अस्पताल में उपचार कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हृदय रोग कटे होट एवं अन्य बीमारियों का इलाज सरकारी योजना के अंतर्गत मुफ्त में कराया हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news