महासमुन्द

जाबो कार्यक्रम: मतदान के महत्व का संदेश लेकर मतदाता जागरूकता रैली
09-Feb-2025 2:51 PM
जाबो कार्यक्रम:  मतदान के महत्व का  संदेश लेकर मतदाता जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 फरवरी।
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान ‘जाबो कार्यक्रम’ के अंतर्गत विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत जिला पंचायत परिसर से हुई, जिसे जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर सीईओ एस. आलोक ने नागरिकों को आगामी चुनावों में निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।

जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वच्छता दूतों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रैली के दौरान ‘वोट देना हमारा अधिकार है’, ‘सुरता झन भुलाहू जी, वोट डारे आहू जी’, ‘दाई ददा दूनो झन, वोट डारे बर भुलो झन’ जैसे नारे लगाए गए, जिससे आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, डीएमसी रेखराज शर्मा, सीएमओ अशोक सलामे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा सहित विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा, शिक्षक, व्याख्याता, नगर पालिका के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news