नक्सलियों का बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार तडक़े पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जंगल में गश्त कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) को जब्त किया है।
मुठभेड़ के संबंध में बालाघाट एसपी नगेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मुठभेड़ के बाद इलाके में गश्त तेज कर दिया गया है। एसपी का दावा है कि मौके पर खून के धब्बे मिला है। ऐसी आशंका है कि मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली जख्मी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को बालाघाट जिले के हट्टा व किरनापुर थाना की सीमा से लगे मानागढ़ जंगल क्षेत्र में 10 से 15 नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना पर हॉकफोर्स और सीआरपीएफ बी 207 कोबरा की कुल 11 टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत 7 फरवरी की शाम सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग अभियान के दूसरे दिन सुबह लगभग 6 बजे 10-15 सशक्त नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर हॉकफोर्स पार्टी पर 18 से 20 राउंड फायर किया। टीम ने जवाबी फायर किया।
मुठभेड़ के दौरान नक्सल पार्टी के भागने की दिशा में हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की 7 अतिरिक्त पार्टियां तैनात कर संपूर्ण क्षेत्र को कुल 18 पुलिस पार्टियों द्वारा घेरकर सर्च किया गया, लेकिन नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में कुछ नक्सली घायल हुए हैं। जिनकी तलाश पास के गांव में की जा रही है। इस मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सलियों से एक बीजीएल बरामद करने में सफलता मिली। साथ ही नक्सलियों से एम्युनिशन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जवानों ने बरामद किया।