बिलासपुर, 9 फरवरी। बृहस्पति बाजार निवासी नगर के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष बुधिया का कल देहावसान हो गया। वे कुछ महीनों से रक्त कैंसर से पीडि़त चल रहे थे। डॉ. बुधिया का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11.30 बजे सरकंडा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे हरि प्रसाद बुधिया के पुत्र, डॉ. रश्मि बुधिया के पति तथा श्रेयांश व डॉ. दिव्यांश बुधिया के पिता थे। डॉ. बुधिया सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते थे। वे हसदेव बचाओ आंदोलन में भी काफी सक्रिय थे।