कोण्डागांव

27 दिन से लापता मां -बेटी को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
08-Feb-2025 10:20 PM
27 दिन से लापता मां -बेटी को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला के फरसगांव पुलिस ने 27 दिनों से लापता एक महिला और उसकी सात वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट 17 जनवरी को दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मस्सूराम मरकाम ने 17 जनवरी को थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी 10 जनवरी को बिना बताए घर से निकल गई थी। वह अपनी सात वर्षीय बच्ची को भी साथ लेकर गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो मस्सूराम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। शिकायत दर्ज होते ही थाना फरसगांव में गुम इंसान कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। 

महिला की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी संजय सिंदे के नेतृत्व में टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू की गई। लगातार जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को सूचना मिली कि लापता महिला केशकाल क्षेत्र में देखी गई है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हिराबत्ती मरकाम और उसकी सात वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। 

महिला और बच्ची को वापस पाकर उनके परिजन बेहद खुश हुए और फरसगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस संपूर्ण अभियान में थाना प्रभारी संजय सिंदे, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, महिला प्रधान आरक्षक सरस्वती यादव और आरक्षक अजरंग बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news