‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 फरवरी। हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 15300/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये है। कम्पनी बाजार में सार्वजानिक स्थान पर आरोपियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कम्पनी बाजार में सार्वजानिक स्थान में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती से कटपत्ती नामक जुआ रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 8 आरोपियों को मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राजू साहू, सुखराम गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता , सुशील गुप्ता , दुल्लु गुप्ता , गोलू गुप्ता, अशोक झा और सूचित यादव बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 15300/- रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए।