सारंगढ़-बिलाईगढ़

तीन पंचायत में सरपंच व सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित
08-Feb-2025 6:43 PM
तीन पंचायत में सरपंच व सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 फरवरी। जिले में तीन ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं?

जपं में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 129 है, जिनमें से 128 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव होना था। सभी 128 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पद हेतु नाम निर्देशन लिया गया। उम्मीदवारिता वापसी एवं संवीक्षा पश्चात 128 ग्राम पंचायतों में 494 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमाएंगे। 128 ग्राम पंचायत में से 3 ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभरकर सामने आये, जिनमें ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, ग्राम पंचायत सराईपाली (दमदरहा) एवं ग्राम पंचायत केडार है।

ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, ग्राम पंचायत सराईपाली एवं ग्राम पंचायत केडार ये हमारे आदर्श ग्राम पंचायत हैं । यहां ग्राम पंचायत के किसी पद के लिए निर्वाचन नहीं हो रहा है। तीनों ग्राम पंचायत पूरा का पूरा निर्विरोध है।

सरपंच का पद तो कुल 7 ग्राम पंचायत में निर्विरोध है, किन्तु उल्लेखित तीनों ग्राम पंचायतों में पूरा पंचायत निर्विरोध है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news