‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। सीएम विष्णु देव साय ने, नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के कुंभ स्नान के लिए सरकार का आमंत्रण नकार दिए जाने पर कहा कि कांग्रेस तो प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाली पार्टी है। साय ने फिर कहा कि 13 फरवरी को मंत्रिमंडल के और विधायक साथियों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में जा रहे हैं।
144 वर्षों बाद ये शुभ मुहूर्त आया है, जिसमें पुण्य स्नान करने हम सभी जा रहे हैं ।