रायपुर

गोंदिया आरओआर से ट्रेनों की राइट टाइम आवाजाही हो सकेगी
08-Feb-2025 6:30 PM
गोंदिया आरओआर से ट्रेनों की राइट टाइम आवाजाही हो सकेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  8 फरवरी। राजनांदगांव-नागपुर रेल खंड पर तीसरी लाइन के गोंदिया आरओआर (रेलवे ओवर रेल) परियोजना के तहत नई ब्रॉड गेज रेल लाइन गोंदिया और हिरदामाली स्टेशनों के बीच बनाई जा रही है। रेलवे का दावा है कि  इससे जबलपुर - बल्लारशाह तक ट्रेनों का संचालन अधिक तेज और निर्बाध हो जाएगा । इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का जबान भी  कम होने से रेलवे यातायात अधिक संगठित एवं कुशल बनेगा।

230 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से गोंदिया-हिरदामाली रेल खंड की मौजूदा 16 किमी लंबाई घटकर आधी हो जाएगी । इससे ट्रेन संचालन की गति बढ़ेगी और परिचालन समय में कमी आएगी

फिलहाल जबलपुर-बल्लारशाह रूट की ट्रेनों को गोंदिया स्टेशन यार्ड से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे हावड़ा-नागपुर मार्ग की ट्रेनों को भी क्रॉसिंग के दौरान रुकना पड़ता है । इससे ट्रेन संचालन में अनावश्यक विलंब होती है ।

आरओआर के शुरू होने से  गोंदिया स्टेशन पर ट्रैफिक में कमी आएगी एवं  ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही  गोंदिया रेलवे यार्ड पर यातायात का दबाव घटेगा, जिससे रेलवे परिचालन अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनेगा । यह निर्माण  शीघ्र ही पूरा होने वाला है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news