रायपुर, 8 फरवरी। पार्टी से बागी होकर कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्व निर्दलीय निकाय चुनाव लडऩे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने 24 नेताओं को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
इनमें डॉ. नरेंद्र सिंह भुवाल गिरीश सोनकर,जिलाजीत सिंह सावित्री धीवर / भरत धीवर पन्ना साहू ,शेख मुस्ताक मुकेश चौधरी ,विकास पाठक,प्रदीप छत्री रामदास कुर्रे,विमल गुप्ता जसबीर ढिल्लन ,बंटी होरा,आकाश तिवारी ,अनीश निजामी,भीम यादव,अनिता फुटान,ज्योति देवांगन सतीश जैन ,जीतु बारले मुन्ना सोनकर ,पूनम पांडेय ,गौरी केसरवानी गायत्री जीत सिंह शामिल हैं। इनमें से सभी चुनाव लड़ रहे हैं। कई वार्डों में तो उनकी मजबूत स्थिति भी है।