‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 फरवरी। कोण्डागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के मर्दापाल मार्ग पर बीती रात गर्भवती समेत तीन लोगों को ठोकर मारकर भाग रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और एक शादी समारोह के पास पहले एक गर्भवती महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन ने दो अन्य लोगों को भी चपेट में लिया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगी।
इसी दौरान कारसिंह के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गई। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।