कोण्डागांव, 7 फरवरी। कोण्डागांव जिला के धनोरा थाना पुलिस ने नवीन आपराधिक कानूनों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल, धनोरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों को 01 जुलाई 2024 से लागू नए कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में गीतांजलि मरापी (कक्षा 10वीं) ने प्रथम स्थान, केशव यादव (कक्षा 12वीं) ने द्वितीय स्थान, सुनील गावड़े (कक्षा 10वीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि निरंजला पांडे (कक्षा 10वीं) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशकाल अरुण कुमार नेताम के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सोरी और उनकी टीम ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों को नए कानूनों की जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित करीब 200 विद्यार्थी और शिक्षकगण ने महिलाओं और बच्चों के हित में बने नए कानूनों के बारे में जानकर खुशी जाहिर की। उन्होंने धनोरा पुलिस को जन मित्र पुलिस के रूप में पाकर आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।