कोण्डागांव

ओडिशा की शराब संग आरोपी गिरफ्तार
07-Feb-2025 10:07 PM
ओडिशा की शराब संग आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 7 फरवरी। आबकारी टीम ने थाना माकड़ी के गुरियाबेड़ा पात्री गांव में अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 5 फरवरी को कार्रवाई की। आरोपी के पास से 17.280 बल्क लीटर ओडिशा निर्मित विदेशी मदिरा, बाजार कीमत 17,280 रुपये, बरामद की गई। इसके अलावा 50,000 रुपये मूल्य की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। आरोपी लोकेश मरकाम के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 36 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

हेल्पलाइन जारी

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की शिकायत दर्ज कराने के लिए 24&7 हेल्पलाइन नंबर 077862-42481 जारी किया है। आमजन इस नंबर पर किसी भी समय सूचना देकर विभाग की मदद कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news