बीजापुर

पीएम आवास के नाम से फार्म भरवाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
07-Feb-2025 10:06 PM
पीएम आवास के नाम से फार्म भरवाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के नाम से फार्म भरवा रहे कुछ लोगों को पकड़ा हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा निकाय चुनाव में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।

वहीं इस संबध में उपजिला निर्वाचन अधिकारी जागेश्वर कौशल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत की है। बीजेपी नेताओं और प्रत्याशियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

 गुरुवार को पालिका क्षेत्र के शांतिनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने व महतारी वंदन योजना के नाम से बाकायदा स्टॉल लगाकर लोगों के फार्म भरवाए जा रहे थे। विधायक विक्रम मंडावी व कांग्रेस पार्टी को इस बात की खबर लगने के बाद वे मौके पर पहुंचे और फार्म सहित वहां मौजूद फार्म भरने वाले लोगों को कलेक्ट्रेट लेकर आये। यहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी जागेश्वर कौशल से मिलकर जब्त की गई फार्म व जो लोग फार्म भर रहे थे, उन्हें सौंपा। साथ ही जिला कांग्रेस की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भी सौंपा गया है। जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कार्यवाही की मांग की गई हैं।

इस पूरे मामले में बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते  हुए कहा की नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होना है और आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है।

ऐसे में बीजेपी के नेता बीजापुर नगरपालिका के सभी वार्डों में घूम-घूमकर स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे है।  हमें इसकी शिकायत मिली थी और हमने जिला के अधिकारी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।  ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी को हमने इस   संबध में ज्ञापन दिया है।

इसके बाद भी अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news