सारंगढ़-बिलाईगढ़

डीईओ के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर, नोटिस
07-Feb-2025 6:04 PM
डीईओ के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर, नोटिस

सारंगढ़, 7 फरवरी। डीईओ एलपी पटेल ने सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शा. हाई स्कूल सुलोनी,शा.प्रा. विद्यालय पचपेड़ी, प्रा.मा. शाला उधरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुलौनी स्कूल के 4 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।

इसी प्रकार उधरा में एक शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई । इस संबंध में अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल  कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया।

इसी कड़ी में डीईओ पटेल सारंगढ़ विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दरम्यान शिक्षकों की अनाधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। विद्यालय में शिक्षकों और बच्चों की नियमित उपस्तिथि सुनिश्चित करने संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रायोगिक कार्य , अपार आईडी, आयुष्मान कार्ड प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम, अर्ध वार्षिक परीक्षा परिणामों की जानकारी लेते हुए कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने निर्देश किये ।

 निरीक्षण के दरम्यान पचपेड़ी स्कूल के बच्चों की शैक्षणिक गति विधियों और पठन पाठन की व्यवस्था संतोषप्रद पाया गया । डीईओ पटेल ने संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि - वे पठन पाठन मे गुण वत्ता, नियमित दैनदिनी लेखन, मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन देना,सभी प्रकार के कार्यालयीन पंजियों और केशबुक का संधारण अनिवार्य रूप से करें। बोर्ड  और स्थानीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को ब्लू प्रिंट के अनुसार नियमित रूप से अभ्यास कार्य करावे तथा उनकी समस्याओं और शंकाओं का समुचित निराकरण करें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news