‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतदान से पहले कांग्रेस और भाजपा शासन काल में धान खरीदी दर को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरूण साव ने वार पलटवार किया है। बघेल मे कहा कि कांग्रेस सरकार ने, एमएसपी बढऩे पर भी अपनी ओर से दाम बढ़ाकर खरीदी की थी। इस बार कांग्रेस सरकार बनती तो 3217रूपए क्विंटल में खरीदते।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, भाजपा सरकार ने धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था की है। हमने किसानों को धान के समर्थन मूल्य से अधिक राशि दी है। इनके समय किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कांग्रेस किन बातों का क्रेडिट ले रही।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साव से पूछा कि 3100का वादा कर 2300 रूपए में क्यों खरीद रहे किसानों के खातों में आज तक पैसा नहीं आया है। ये पहले ही साल में हाफने लगे हैं।