रायपुर, 7 फरवरी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस निर्वाचन आयोग में शिकायत करेगी। डॉ रमन सिंह पर कांग्रेस ने संवैधानिक पद की मर्यादा के उलंघन का आरोप लगाया है।कल कांग्रेस के विधि विभाग के प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग में शिकायत करेगा। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने कहा कि संविधान में क्या लिखा है मैंने पढ़ा है। रमन सिंह ने तंज कसा कि ये लोग संविधान को जेल में लेकर घूमते हंै, और हम लोग पढ़ते हैं। संविधान की चिंता उनको (बैज)नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जारी रोड शो पर तंज कसा है। नियमित प्रेस चर्चा में बैज ने मुख्यमंत्री को रोड शो की जगह फ्लॉप शो करने की एडवाइज़ दिया। और कहा कि उनके रोड शो से नहीं पड़ेगा कोई फक़ऱ्, सीएम रिमोट से कंट्रोल होते है। उन्हें फ्लॉप शो करना चाहिए। बता दें, कल रायपुर में सीएम साय बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे के पक्ष में रोड शो करेंग।