रायपुर

लीजेन्ड 90 क्रिकेट, आज से एंट्री फ्री
07-Feb-2025 3:34 PM
लीजेन्ड 90 क्रिकेट, आज से एंट्री फ्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। 
नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग शुरू हो गया है। यह लीग 18 फरवरी तक चलेगा । आयोजकों ने कल से एंट्री फ्री मुफ्त कर दी है। केवल पेवेलियन और मीडिया दीर्घाएं ही पास धारियों के लिए होंगी। शेष सभी गैलरियों में प्रवेश फ्री होगा। क्रिकेट प्रेमी सपरिवार मैच देख सकते हैं। इंट्री फ्री कर दी गई हैं। पास और टिकट की जरूरत नहीं है।

इस प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर  बलविंदर सिंह,  राहुल भदौरिया (संचालक स्पोर्ट्स मिंट),  सदन घोष (संचालक यारों),  गौरव बत्रा और  राजीव सोनी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री  साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news