‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। अग्रहरि समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व एल्डरमैन प्रभात गुप्ता राजा ने बुधवार को भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपने 35 साथियों के साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के समक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री सौरभ कोठारी एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता गोलू, सुमित भाटिया, महेश सोनी, आकाश चोपड़ा, प्रियंक सोनी एवं अन्य की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया। अभिषेक सिंह ने प्रभात गुप्ता एवं अन्य को पार्टी का दुपट्टा पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता लेने वालों में रामकिशोर गुप्ता, मुकेश देवांगन, धनराज बंजारे, संतोष जैन, चिन्मय अग्रहरि, तन्मय पटेल, रजत अग्रहरि, दीपक पांडे, उमेश भारती, विनोद टंडन, ताम्रध्वज चंद्राकर, सिद्धार्थ वैष्णव, मिथिलेश श्रीवास, अनुज गुप्ता, संतोष वर्मा, ढलेश्वर साहू, तुषार छाजेड़, राजेंद्र मारकंडे, अवन भारती, गणेश शर्मा, राहुल सिन्हा, राकेश मराठा, मोहनी रानी, भावना वर्मा, हितेश कुमार, प्रशांत पटेल, डोमार वर्मा शामिल है