दुर्ग

बैज ने दुर्ग में किया जनसंपर्क
07-Feb-2025 3:11 PM
 बैज ने दुर्ग में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को दुर्ग शहर में कई वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। वार्ड 33, 34 और वार्ड 1 में जनसंपर्क के दौरान बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा को चुनाव में हराने की अपील की। बैज ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में भी माहिर है और झूठे वायदे करने में भी पारंगत है। पिछले एक साल से राज्य में चल रही साय सरकार की नाकामी छिपाने के लिये अब भाजपा नेता चुनाव में झूठे आरोप लगा रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, अलताफ अहमद, कौशल किशोर सिंह, संदीप वोरा, अनूप वर्मा, हेमा साहू, शिशिरकांत कसार, राजकुमार वर्मा, शिशिरकांत कसार, निकिता मिलिंद, चिराग शर्मा, जगमोहन ढीमर सहित अन्य कांग्रेस नेता बड़ी तादाद में मौजूद रहे।

संध्या प्रचार में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के साथ जनसंपर्क किया। बुधवार को सुबह वार्ड 3, वार्ड 4, वार्ड 5 में सघन जनसंपर्क किया गया। शाम को कांग्रेस नेताओं ने महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ वार्ड 7,8, 9 में जनसंपर्क किया।

महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्ग में भाजपा की परिषद के दो कार्यकाल में डायरिया और पीलिया फैला जिससे दर्जनों लोगों की मौत हुई। पूरे शहर में संक्रामक बीमारी फैलने के कारण हो रही मौतों से लोगों में डर का माहौल रहा। कांग्रेस की परिषद के कार्यकाल में पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त हुई। नई पानी टंकिया बनाई गई और बार-बार मेंटेनेंस के बहाने होने वाले खर्चो को रोकने पुराने पैनल को बदलकर नया लगाया गया। इससे पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त हुई। कांग्रेस परिषद ने पांच साल में जनता के हितों के लिये काम किया है। भाजपा की परिषद ने 20 साल में पीलिया, डायरिया फैलाया। उजड़ चुकी पुष्पवाटिका, चौपट चौपाटी, तारामंडल और फुटपाथ की फ्लाप योजनाओं से शहर में भ्रष्टाचार किया है।    

जनसंपर्क दौरे में विजयंत पटेल कन्या ढीमर, अब्दुल गनी, राजेश यादव, बिजेंद्र भारद्वाज , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार साहू, अजय मिश्रा, प्रवक्ता नासिर खोखर, फतेह सिंह भाटिया, संजू धनकर, निकिता मिलिंद,  अमृता सिंह, भुनेश्वरी रानी, शिशिरकांत कसार, वरुण केवलतानी, मुकेश साहू, सोनू साहू,  आयुष शर्मा, गौरव उमरे,  अमोल जैन, केके दुबे, मनदीप भाटिया, अनीस रजा, पप्पू श्रीवास्तव, आसिफ अली, अजीम अली सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news